मंडी: प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, हिमाचल सरकार के मंत्री नजर नहीं आ रहे: जयराम ठाकुर
Mandi, Mandi | Sep 16, 2025 पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर का दौरा किया और यहां गतरात्रि बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंगलवार शाम 4 बजे जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने खास तौर पर अपने 7 मंत्री हिमाचल भेजकर धरातल पर लोगों से मिलकर उनके दुःख तकलीफ सुनने भेजा है।