सीकर के धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक बार फिर से धमकी देने का मामला सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर की ओर से धमकी देकर तीन करोड़ की फिरोती मांगी गयी है। आपको बता दें कि मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान के बेटे मानवेन्द्र सिंह चौहान को यह धमकी मिली है। इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके है।