मोहखेड़ के लावाघोघरी में आज दिन शनिवार 24 जनवरी 3:00 बजे थाना प्रभारी आफताब खान ने बताया कि थाना क्षेत्र में 52 ताश के पत्तों की महफिल सजी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा गया है जिनके पास से नगद ₹900 जप्त किए गए हैं और तीन जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है कार्यवाही में उप निरीक्षक राजकुमार मार्को पुलिस टीम शामिल है।