दंतेवाड़ा: बस्तर दशहरा में शामिल होने माई जी का छत्र और डोली जगदलपुर रवाना, गीदम में हुआ भव्य स्वागत
मावली परघाव की रस्म अदायगी के लिए बस्तर महाराज द्वारा निमंत्रण देने के बाद बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने आज मंगलवार को दंतेवाड़ा से जगदलपुर की ओर रवाना हुई । इस दौरान माई जी का छत्र एव डोली शाम 6 बजे जिले के गीदम नगर पहुँची जहाँ नगरवासियों ने भव्य स्वागत करते हुए माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान नगर के