निवाई: सदर थाना पुलिस ने NH-52 पर गुंसी चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी भरा केन्टरा किया ज़ब्त, चालक गिरफ्तार
Niwai, Tonk | Dec 20, 2025 पुलिस थाना निवाई सदर की अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए जयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 52 गुंसी चौकी के समीप नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी से भरा हुआ केन्टरा मय 20 टन बजरी के जप्त किया है वह मौके से चालक को गिरफ्तार किया है। सदर थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार की सुबह करीब 12:30 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी। द्वाराअनुसंधान जारी है