माडा: माडा पुलिस ने कोयलखुद के साप्ताहिक बाजार में चलाया अभियान
प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान मैं हूं अभिमन्यु को गति देते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में माडा थाना प्रभारी ने आज माडा थाना क्षेत्र के कोयलखुद साप्ताहिक बाजार में जाकर 100 से ज्यादा नागरिकों को लिंग भेद असमानता और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा अभिमन्यु अभियान की शपथ दिलाई ।