नरवर: खेलते-खेलते अचानक बेहोश हुआ बालक, परिजन नरवर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, उपचार जारी
भदारी मे पवन उम्र 12 साल पुत्र जसमंट आदिवासी आज शाम अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था तभी बच्चों जोर के चक्कर आने लगे, लगातार खून की उल्टियां करने लगा इसके बाद वो बेहोश हो गया, आनन फानन मे परिजन नरवर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ ड्यूटी डॉक्टरों द्वारा बच्चे का उपचार किया गया उपरोक्त जानकारी गुरुवार को रात 6 बजे दी गई हैं