बिलासपुर सदर: साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा जिला बिलासपुर को नहीं रहा अछूता, जागरूक होना आवश्यक: एसपी संदीप धवल
इंटरनेट और स्मार्टफोन ने जहां जीवन को आसान और तेज़ बनाया है, वहीं साइबर अपराधियों ने भी इसे ठगी का सबसे आसान हथियार बना लिया है। हिमाचल प्रदेश सहित जिला बिलासपुर भी अब साइबर अपराध की चपेट से अछूता नहीं रहा। हाल ही में सामने आए कई मामले इस बात की गवाही देते हैं कि ज़रा-सी लापरवाही किसी की जिंदगी भर की पूंजी को पलभर में छीन सकती है एसपी संदीप धवल ने कहा।