शाहजहांपुर: शिखा बनीं एक दिन की एडीएम, बेटियों को दिया हौसले का संदेश
शाहजहांपुर। बेटियों की शक्ति और क्षमता को पहचान दिलाने के उद्देश्य से शिखा ने एक दिन के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (एडीएम एफआर) का पद संभाला। इस दौरान एडीएम एफआर अरविंद सिंह भी मौजूद रहे। शिखा ने आमजन से आई सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए।