रतलाम नगर: दो बत्ती थाने के सामने सड़क पर रॉकेट छोड़ रहे थे कुछ लोग, राहगीरों ने थाने में की शिकायत
रतलाम में दीपोत्सव का पर्व उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। शुभ मुहूर्त में लक्ष्मीपूजन के बाद शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी की। वहीं, दीपावली की रात शहर में 5 से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटनाएं भी हुईं। अलकापुरी क्षेत्र में एक मकान में रॉकेट घुस गया, जिससे कुछ सामान जल गया। सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।