शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव दियुरनिया निवासी रोशन लाल दिनेश सिंह आदि ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद मंगलवार दोपहर के 12:00 बताया कि उसकी गांव दियुरनिया में गाटा संख्या 28 व गाटा संख्या 26 में भी बाय एक बटे दो का हिस्सेदार है राजस्व विभाग द्वारा अंश का गलत निर्धारण कर दिया गया था, लोगों ने उसे पर कब्जा कर लिया.