नादौन: करंडोला प्लासी पंचायत को मिलेगा नया भवन, भूमि पूजन के बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य, लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत करंडोला प्लासी का नया पंचायत भवन बनेगा। इसके लिए बुधवार के दिन भूमि पूजन करने के उपरांत कार्य को शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के लिए पहला टेंडर करीब 39 लाख का लगा है। काफी समय से पंचायत के लोग नया पंचायत भवन बनाने की मांग कर रहे थे। भूमि चयन के बाद अब निर्माण कार्य को शुरू किया गया है।