महोबा: गौरहारी में बाबा ब्रह्मदेव स्थान पर अखिल भारतीय महिला कबड्डी टूर्नामेंट में करहरा ने मारी बाजी
Mahoba, Mahoba | Nov 8, 2025 महोबा के गौरहरी में बाबा बह्मदेव के स्थान पर चल रहे तीन दिवसीय मेले में आज महिला कबड्डी का फाइनल हुआ। जिसमें पनवाड़ी व करहरा के बीच फाइनल खेला गया। करहरा टीम की बालिकाओं ने सुंदर प्रदर्शन करते हुए पनवाड़ी टीम को 23 अंकों से हरा दिया। जिसमें फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। मेले में आए हुए सभी महिलाओं व पुरुषों ने इस महिला कबड्डी का आनंद उठाया।