निरसा/चिरकुंडा: दहीबाड़ी कोलवासरी में मजदूर HPC रेट की मांग को लेकर 3 दिनों से हड़ताल पर
निरसा विधानसभा के दहीबाड़ी कोलवासरी में मजदूर HPC रेट की मांग को लेकर 3 दिनों से हड़ताल पर हैं। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी शोषण कर रही है और उन्हें HPC रेट नहीं दे रही है। मजदूर अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं