मोदनगंज: घोसी के बीईईओ के रिश्वत लेनदेन का वीडियो वायरल, लोग कर रहे ट्रोल
घोसी बी इ इ ओ के घुस के लेनदेन का वीडियो इलाके में तेजी से शनिवार को वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक शिक्षक पैसे देने की बात कह रहा है जिसे बीइइओ साहब भी एक्सेप्ट कर रहे हैं और पैसे लौटाने की बात बता रहे हैं।