कस्बा: जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड के भवन निर्माण में शिथिलता के कारण लोगों में आक्रोश
Kasba, Purnia | Dec 2, 2025 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड के भवन निर्माण के कार्य में धीमा प्रगति से लोग परेशान हैं। सबसे परेशानी भवन के टूट जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चारों बगल खुला दिखता है जिस कारण यह मवेशियों का चारागाह बना हुआ है तथा रात में चोर उचक्कों का अड्डा। लोगों का कहना है कि काम के प्रति विभाग की यही उदासीनता रही तो 30 बेड के अस्पताल बनने में कहीं 3 वर्ष न