गढ़बोर: चोरों ने लगाई सेंध: प्रार्थी भारमल गुर्जर के घर से गहने और नगदी चोरी, चारभुजा थाने में रिपोर्ट दर्ज
चोरों ने लगाई सेंध: प्रार्थी भारमल गुर्जर के घर से गहने और नगदी चोरी, चारभुजा थाने रिपोर्ट दर्ज। चारभुजा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सोडा की भागल निवासी प्रार्थी भारमल ने पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि: प्रार्थी भारमल गुर्जर ने शिकायत में बताया है कि