डाक विभाग की डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) सेवा | श्री पन्नालाल शाक्य जी
197 views | Madhya Pradesh, India | Nov 29, 2025 आइए जानते हैं श्री पन्नालाल शाक्य जी, विधायक गुना के डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) सेवा पर विचार। इंडिया पोस्ट की डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) सेवा पेंशनभोगियों को घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान करती है। इसके लिए पेंशनभोगियों को केवल अपने क्षेत्र के डाकिये से संपर्क करना होता है। यह सेवा आधार-सक्षम बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण तकनीक पर आधारित है, जिसमें चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट के माध्यम से सत्यापन किया जाता है। इस प्रक्रिया में पेंशनभोगियों को डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे यह सेवा अधिक सुविधाजनक और सरल बन जाती है। #IndiaPost #DigitalLifeCertificate #DLC #AadhaarEnabledService #PostalServices #Guna #MPPostalCircle #PensionerServices #DoorstepService #DigitalIndia #AEPS #IndiaPostPaymentsBank #PensionerSupport