बंजरिया: पंचरुखा मध्य पंचायत के मोहमदपुर गांव का सड़क जर्जर ग्रामीणों में आक्रोश #jansamasya
पंचरुखा मध्य पंचायत के मोहमदपुर गांव का सड़क हुआ जर्जर,ग्रामीणो में आक्रोश। पब्लिक एप्प की टीम सोमवार 12 बजे पहुंची जहां ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने कहा सड़क से तीन पहिया,चार पहिया वाहनों का परिचालन बिल्कुल बंद है। बाइक नाले के ऊपर से आ जा रहा है। बिधायक डॉ शमीम अहमद ने कहा कि एजेंसी को सड़क को मोटरेबल बनाने का सख्त निर्देश दिया गया है।