मोहनिया: बरेज में महिला की हत्या कर शव को बोरी में रखा गया, दो दिन पूर्व परिजनों ने लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी
Mohania, Kaimur | Sep 29, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव के समीप शनिवार को लापता हुई महिला का शव सोमवार के सुबह 7:00AM बजे घर के छत पर एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में हत्या कर रखा गया शव बरामद,नवरात्रि पर कमरे की सफाई करने के दौरान आई दुर्गंध,स्थानीय लोगों की जुटी भीड़ पुलिस को दी गई सूचना।मृतका की पहचान कुदरा के जरूहा निवासी प्रजापति मिश्रा की पत्नी चांदनी देवी के रूप में हुई।