मनकापुर: RPF हिरासत में मौत मामले की जांच सीओ नगर को सौंपी, तीन पुलिसकर्मी नामजद
Mankapur, Gonda | Nov 11, 2025 गोंडा मे RPF हिरासत मे हुई संजय सोनकर की मौत की जांच CO नगर आनंद राय को सौपी गई है। तीनों नामजद पुलिसकर्मियो पर हत्या और SC/ST एक्ट की धाराएं लगाई गई है। परिजनो ने आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। रेलवे ने भी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर 3 सदस्यीय समिति गठित की है। मंगलवार 3 बजे CO ने कहा, बिसरा रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।