मामला तारुन थाना क्षेत्र के अबनपुर गांव का है। जहां निवासिनी रंजना मंगलवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि उसके कब्जे की जमीन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिले शौचालय और हैंड पंप को गांव के विपक्षियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर अवैध कब्जा करना चाह रहे थे, जिसकी शिकायत उसने 112 डायल कर पुलिस से किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने JSB मशीन को हटवाया है।