जलालगढ़: जलालगढ़ थाना अंतर्गत बोजगांव पंचायत से 15 वर्षीय बालक लापता
बोचगांव पंचायत ग्राम कुन्डाले वार्ड नंबर 2 टोला लक्ष्नणपुर में एक बालक जिसका नाम राजा रहीम हैं जो 9 10.2025 को लापता हो गया है उसके पिता नौशाद आलम ने आज शनिवार दिन के करीब 4 बजे बताया कि वह घर से साइकिल लेकर निकल गया परन्तु उसके बाद आज तक नहीं आया।लोगों से अपील की है। जो इस बच्चा को कहीं देखें तो इस नंबर पर सम्पर्क करे 7479688300, 8252820542