विजयपुर: फसल क्षति में कर्मचारीयों का सहयोग करें किसान: सुमरेरा पंचायत में एसडीएम ने किसानों से की चर्चा
श्योपुर। जिले में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल के सर्वे कार्य को लेकर शनिवार को शाम 04 बजे विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने ग्राम सुमरेरा में पंचायत भवन पर कैम्प का आयोजन किया जिसमें किसानो के साथ फसल क्षति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि क्षति के अनुसार प्रत्येक किसान को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा।