राघोगढ़: राघोगढ़ के नए बस स्टैंड से पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने सामाजिक समरसता यात्रा शुरू की, रुठियाई में नुक्कड़ सभा की
राघोगढ़ नया बस स्टैंड से 5 नवंबर को पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने सामाजिक समरसता यात्रा शुरू की है, जो पूरे मध्य प्रदेश में घूमेगी। राघोगढ़ से शुरू यात्रा साढ़ा कॉलोनी रुठियाई काशी नगर मुख्य बाजार कर्मखेड़ी पहुंची। सदर बाजार रुठियाई में नुक्कड़ सभा की गई। बता दे कांग्रेस से निष्कासन के बाद लक्ष्मण सिंह ने नई पार्टी बनाने और यात्रा निकालने की बात कही थी।