हाजीपुर: सांसद मिशा भारती ने तेरसिया और सरायपुर पंचायत में किया रोड शो
हाजीपुर के तेरसिया और सरायपुर पंचायत पहुंची सांसद मिशा भारती जहां पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संसद के द्वारा रोड शो किया गया है। इस दौरान राघोपुर के राजद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई है।