करसोग: करसोग में बस चालक की हार्ट अटैक से हुई मौत
Karsog, Mandi | Sep 14, 2025 दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां बस चालक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार शाम 4 बजे के करीब प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक सुधीर ठाकुर बस स्टैंड करस़ोग पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे करस़ोग अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बस चालक सुधीर ठाकुर गाम पंचायत ममेल के रहने वाले थे।