पातेपुर: पातेपुर विधानसभा में 52 साल का रिकॉर्ड टूटा, विधायक लखींद्र पासवान आजादी के बाद पहली बार बने मंत्री
पातेपुर के नव निर्वाचित भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन को बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। पातेपुर क्षेत्र वासियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। आजादी बाद 1952 में हुए चुनाव बाद से 2020 तक पातेपुर से निर्वाचित कोई भी विधायक बिहार सरकार में मंत्री नहीं बन पाया था। गुरुवार की शाम पांच बजे बताया कि पातेपुर की जनता....।