तमाड़ 1: मानकीडीह गांव में जीतवाहन मुंडा की धर्मपत्नी के श्राद्ध क्रम में समाजसेवी हुए शामिल
आज रविवार को शाम 7:00 बजे तमाड़ प्रखंड के मानकीडीह गांव में जीतवाहन मुंडा के धर्मपत्नी के श्राद्ध कर्म में तमाड़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी शिक्षाविद डॉ लखींद्र मुंडा शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की ।