प्रतापगढ़: सीडीओ ने सेमलिया सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों की पठन क्षमता की जांच
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की पठन क्षमता विकसित करने के लिए विशेष अभियान मौखिक पठन परवाह (ORF) चलाया जा रहा है। गत वर्ष इसे मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के रूप में प्रारंभ किया गया था। इस वर्ष इसका अगला चरण प्रखर 2.0 के नाम से 5 सितंबर से सभी विद्यालयों में शुरू किया गया है।