तिरोड़ी: दुर्गा ग्राउंड में मनाया गया संविधान दिवस, तिरोड़ीवासी बोले- संविधान हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ
तिरोड़ी के दुर्गा ग्राउंड में बुधवार 26 नवंबर संविधान दिवस की संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सार्वजनिक संविधान दिवस समारोह समिति के द्वारा जन-जन तक संविधान को पहुंचाने के लिए यह आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महापुरूषों के छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ हुई। संविधान दिवस के मौके पर मायॅल के कर्मचारी संदीप अहिंगारे को सम्मानित किया गया।