रामपुर: चार दिन पहले ताशका के जंगल में आरडीए के अफसरों ने पीएम आवास से बने मकान को जमीदोज किया, स्थिति अभी तक साफ नहीं
Rampur, Rampur | Nov 2, 2025 चार दिन पहले ताशका के जंगल में आरडीए के अफसरों ने पीएम आवास से बने एक मकान को जमीदोज़ किया था अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। यह तस्वीर रविवार की शाम 5:00 की है जब हमने वहां जाकर मकान के मलबे को देखा है। दरअसल बीते 28 अक्टूबर 2025 की शाम को आरडीए के अफसरों ने मकान को अवैध बनाकर जमीदोज किया है, लेकिन अब प्रशासन स्थित मकान को लेकर साफ नहीं कर पा रहा है।