आंवला: आंवला के भमोरा में स्कूटी और बाइक की भिड़ंत, माता-पिता के साथ बाइक पर जा रहे 5 साल के बच्चे की मौत, स्कूटी चालक फरार
Aonla, Bareilly | Sep 14, 2025 आंवला के भमोरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना रविवार को दोपहर एक बजे अलीगंज रम्पुरा रोड पर हुई। डॉक्टर नितिन पाल अपनी पत्नी पायल और बेटे अक्षय के साथ बाइक पर पैत्रिक गांव पिपरिया उपराला से बल्लिया लौट रहे थे।रम्पुरा गांव के पास सैदपुर कनी से आए रोड पर तेज रफ्तार स्कूटी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।