मंडरायल पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी रामचंद्र मीणा ने रविवार शाम 6:00 बजे बताया कि दिनांक 08/06/2025 को जरिये टेलिफोन थाना महेश नगर जयपुर के हैड कांनि भीमसिंह द्वारा इत्तला मिली कि एक मोटरसाईकिल ईलाका थाना महेश नगर से चोरी चली गई हैं। जिस पर थाना महेश नगर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।