मोरवा विधानसभा क्षेत्र की सभी 37 पंचायतों में गरीब, असहाय, वृद्ध बुजुर्गों एवं विधवा माता-बहनों के बीच कम्बल वितरण का कार्य विधायक रणविजय साहू द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पटोरी प्रखंड के दरबा, जोड़पूरा, चकसलेम, शाहपूर उण्डी, हसनपुर सूरत, सिरदिलपुर सुपौल, बहादुरपुर पटोरी और ईमनसराय पंचायतों में कम्बल वितरण किया गया।