धरियावद: केसरियावाद नवाघर में क्षतिग्रस्त नहर को लेकर किसानों ने जल वितरण समिति धरियावद की बैठक में किया हंगामा, सौंपा ज्ञापन
जल वितरण समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर में सिंचाई विभाग कॉलोनी धरियावद में आयोजित हुई। बैठक के दौरान केसरियावाद नहर क्षतिग्रस्त होने से किसानों ने नहर निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर अपना विरोध जताया और हंगामा किया। किसानों ने मांग की कि नहर क्षतिग्रस्त हुए काफी समय हो गया लेकिन अभी तक विभाग एवं प्रशासन द्वारा नहर का निर्माण क्यों नहीं किया गया।