रमना: रमना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी और स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष पर किया पथ संचलन
Ramna, Garhwa | Oct 8, 2025 रमना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी एवं स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष पर बुधवार की दोपहर करीब 12बजे पथ संचलन निकाला। ‘देश के लिए जिए, समाज के लिए जिए’ का उद्घोष करते हुए यह पथ संचलन राजकीय मध्य विद्यालय सिलिदाग से प्रारंभ होकर रमना बाजार और गुलरही बांध होते हुए वापस विद्यालय पहुँचा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा और दीपक आरती से स्वागत किया। इस द