मानपुर: नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी का 23 वर्षीय पुत्र हर्ष खण्डेलवाल लापता, थाना मानपुर पुलिस कर रही तलाश
Manpur, Umaria | Nov 30, 2025 मानपुर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय खंडेलवाल का 23 वर्षीय पुत्र हर्ष खंडेलवाल उर्फ कान्हा के लापता होने का मामला सामने आया है,लापता युवक की बाइक सरमनिया मोड़ के आगे भड़ारी मोड़ के पास वन विभाग के टंच लाइन के किनारे मिली है।बताया जाता है कि युवक 29 नवंबर को मानपुर के ज्वाला मोटर्स के पास आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मे गया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा।