हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी के गांव राठीखेड़ा में इथेनॉल प्लांट निर्माण मामले में पूर्व घोषणा अनुसार 17 दिसंबर को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर शीला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने जिलेभर में धारा 163 को लागू किया था हालांकि महापंचायत शांतिपूर्ण होने पर गुरुवार को जिला कलेक्टर डोक्टर खुशाल यादव ने जिले में लागू धारा 163 को वापस ले लिया है।