गढ़बोर: डीएसटी और चारभुजा पुलिस की कार्रवाई में अवैध बजरी से भरा डम्पर जब्त, खनन विभाग ने लगाया ₹5.18 लाख का जुर्माना
जिला डीएसटी व चारभुजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: अवैध बजरी से भरा डम्पर जब्त, खनन विभाग ने ठोका 5.18 लाख का जुर्माना। राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशानुसार, अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, जिला डीएसटी टीम और पुलिस थाना चारभुजा ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने झीलवाड़ा गांव के पास अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डम्पर।