लौरिया: लौरिया में गरमाया चुनावी रण, वीआईपी प्रत्याशी रण कौशल सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया नामांकन
लौरिया में गरमाया चुनावी रण — वीआईपी प्रत्याशी रण कौशल सिंह उर्फ गुडू सिंह ने किया नामांकन, बोले- लौरिया मेरा कर्मक्षेत्र। लौरिया विधानसभा सीट से इस बार मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। महागठबंधन ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुडू सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को उन्होंने बेतिया कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।