उनियारा: खेलनिया, ककोड़ व नयागांव में दौरा कर एडीएम बिसलपुर ने बीएलओ को SIR कार्य के लिए दिए निर्देश
Uniara, Tonk | Nov 7, 2025 खेलनिया, ककोड़ व नयागांव में SIR प्रभारी एडीएम बिसलपुर ने दौरा कर बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने SIR कार्य को लेकर जानकारी लेते हुए कहा कि प्रतिदिन 100 प्रपत्र वितरित किए जाए। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम पूजा मीणा भी मौजूद रहीं।