मनकापुर: ढढौवा मेहनिया गांव में विपक्षियों ने पिता-पुत्र व पुत्री को पीटा, छपिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
Mankapur, Gonda | Nov 27, 2025 छपिया के ढढौवा मेहनिया के राम मनोहर ने थाने मे विपक्षी शिवमूरत, किरन, अरविन्द, शुभावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है आरोप है, 24 नवंबर को विपक्षीगण बिना वजह के उसके घर जाकर उसको और उसके बेटे व बेटियो को गाली देते हुए लाठी-डंडा व लोहे के पाइप से मारने पीटने लगे। जिसमे राम मनोहर और उनके बेटे व बेटी को कई जगह चोट आई। गुरुवार 5 बजे SO ने बताया केस दर्ज किया गया।