पाली: पूर्व पार्षद दिलीप ओड के साथ हुई मारपीट, बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती, सूचना पर बड़ी संख्या में परिचित पहुंचे
ग्रीन पार्क निवासी पूर्व पार्षद दिलीप ओड बुधवार देर शाम करीब साढ़े 8 बजे सूरजपोल की तरफ आ रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया। पूर्व पार्षद कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवकों ने उनके हाथ और पैर पर लोहे के सरियों से हमला कर दिया और उनकी बाइक लेकर मौके से लोडिया पाल रोड होकर फरार हो गए। सूचना पर बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंची पुलिस।