गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जुगसलाई में बस और कार की टक्कर से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
गुरुवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में 1 बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 5:00 बजे मिली जानकारी से हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई। सूचना मिलते ही जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया।