खबर बगहा के रामनगर से है, जहाँ गोवर्धना थाना क्षेत्र में भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय बसंत महतो के पुत्र सुखल महतो अपने घर से पश्चिम सरेह की ओर सिंघा नदी के पास शौच के लिए गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में पहले से छिपे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सुखल महतो बुरी तरह बृहस्पतिवार 12 बज