हाइटेक सिटी कहलाने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सैनी गाँव की बदहाल तस्वीरें मन को झकझोरती हैं। 21वीं सदी में भी गाँव के लोग सड़कें टूटी होने और रोशनी न होने के कारण अंतिम संस्कार जैसे संस्कार बाइक की हेडलाइट के सहारे करने को मजबूर हैं। प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों द्वारा गाँवों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार एक बार फिर उजागर हो गया है। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और निराशा। #gbntoday #GreaterNoidaWest #SainiVillage #GroundReality #BrokenRoads #NoStreetLight #HiTechCityTruth #GNIDA #UPNews #LocalIssues #PublicVoice