बनमनखी: बनमनखी में बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई
बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय के प्रशाल हॉल में गुरुवार को बनमनखी विधानसभा क्षेत्र (59-अ.जा.) के सभी 379 बूथों के बीएलओ और 36 सेक्टर पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।