कौंच: ग्राम पजोनिया में किशोर को सांप ने काटा, बगीचे में अमरूद तोड़ते समय सांप ने डसा, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
Konch, Jalaun | Nov 25, 2025 नदीगांव थाना के ग्राम पजोनिया में सोमवार की देर शाम बगीचे में अमरूद तोड़ने गए एक किशोर को सांप ने काट लिया, वही पजोनिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के 12 वर्षीय पुत्र सनी को अमरूद तोड़ने के दौरान सांप ने डसा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, वही किशोर को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सोमवार रात 9 बजे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।