हरदोई: हरदोई में मंत्री जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा- 23 महीने आजम खान को नहीं पूछा
Hardoi, Hardoi | Oct 9, 2025 अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि अखिलेश 23 महीने तक पूछने नहीं गए।अब 23 महीने बाद जब वो बाहर आए है तो उनसे मिलने पहुंचे हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। मैं जानता हूं कि अखिलेश और आजम खान की गांठ अब नहीं जुड़ सकती। मंत्री ने कहा कि आजम खान ने जनता के चुने हुए सांसद से मिलने से मना कर दिया।